Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उदयपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाने के अपने निरंतर प्रयासों के तहत केन्द्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो (सी.बी.एन.) ने 30 जुलाई को उदयपुर जिले की भीण्डर तहसील के विजयमगरी गांव में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। छापेमारी के दौरान अधिकारियों ने एक मकान से 14.260 किलोग्राम अवैध अफीम, 204.570 किलोग्राम डोडा चूरा और 24 लाख रुपये नकद बरामद किए। इस कार्रवाई में एक व्यक्ति को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई उप नारकोटिक्स आयुक्त नरेश बुंदेल के मार्गदर्शन में सीबीएन कोटा, चित्तौड़गढ़ डिवीजन प्रथम और तृतीय की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
बुंदेल ने जानकारी दी कि उन्हें एक विशेष सूचना प्राप्त हुई थी कि विजयमगरी गांव में एक व्यक्ति ने अपने निवास पर भारी मात्रा में मादक पदार्थ छिपा रखे हैं और अपने ढाबे पर ट्रक चालकों को यह अवैध सामग्री बेचता है।
सूचना के आधार पर गठित टीम ने 30 जुलाई को संबंधित घर पर छापा मारा, जहां से भारी मात्रा में नशीले पदार्थ और नगदी बरामद की गई। सभी जब्ती एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धाराओं के तहत की गई है। आरोपी से पूछताछ जारी है।
बुंदेल ने बताया कि सीबीएन इस प्रकार की कठोर कार्रवाइयां आगे भी जारी रखेगा, ताकि राज्य में नशे के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण रखा जा सके। उन्होंने आमजन से अपील की कि यदि किसी को नशीले पदार्थों की तस्करी से संबंधित कोई भी सूचना हो तो वह सीबीएन नियंत्रण कक्ष के फोन नंबर 0744-2438928, व्हाट्सएप नंबर 8764748232 या ई-मेल dnc-kota@cbn.nic.in पर सूचना साझा कर सकता है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णतः गोपनीय रखा जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता