Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पटना 31 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को मुजफ्फरपुर के भगवानपुर चौक के पास आयोजित कार्यक्रम में 574.16 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास किया।
इसके अंतर्गत 167.68 करोड़ रुपये की लागत से रामदयालु नगर-मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन के बीच माड़ीपुर पावर हाऊस चौक पथ पर आरओबी सह पहुंच पथ का निर्माण कार्य तथा 120.93 करोड़ रुपये की लागत से सिपहापुर से चकमुहब्बत तथा जेल चौक, मुजफ्फरपुर-पूसा रोड से चंदवारा पुल पहुंच पथ तक सड़क का निर्माण कार्य (जगन्नाथ मिश्रा कॉलेज पुल परियोजना फेज-2) शामिल है।
इसके अलावे 44.76 करोड़ रुपये की लागत से चांदनी चौक से रामदयालु नगर तक पथ के चौड़ीकरण एवं उन्नयन कार्य तथा 89.77 करोड़ की लागत से चांदनी चौक से बखरी पथ के 7 किमी. में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य का आज शिलान्यास किया गया है। उन्हाेंने 52.56 करोड़ की लागत से शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के 20.43 किमी से 29.80 किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 74.18 करोड़ रुपये लागत की शिवहर-मीनापुर-कांटी पथ के कांटी (एनएच- 28) से रघई घाट पथ के किमी शून्य से 9.7 किमी में चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य तथा 24.28 करोड़ की लागत से गायघाट प्रखंड अंतर्गत भट्टगामा मधुरपट्टी घाट पर उच्चस्तरीय आरसीसी पुल (लंबाई 174.24 मी.) का निर्माण कार्य शामिल है।
शिलान्यास कार्य के पश्चात् मुख्यमंत्री ने टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, पताही में सामाजिक सुरक्षा पेंशनधारियों से संवाद किया। लाभार्थियों ने मुख्यमंत्री को पेंशन की राशि हर महीने 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये किए जाने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि हमलोग के खाते में 1100 रुपये की राशि आ गई है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल प्रदान किया। साथ ही अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लाभुकों को एक-एक लाख रुपये का चेक प्रदान किया।
इसके पश्चात् मुख्यमंत्री ने मुजफ्फरपुर-बाईपास के निर्माणाधीन आरओबी का निरीक्षण किया। मुजफ्फरपुर बाईपास का निर्माण 250 करोड़ रुपये की लागत से कुल 16.87 किलोमीटर की लंबाई में किया जा रहा है। इस परियोजना में आरओबी को छोड़कर शेष सड़क का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि बचे हुए कार्य को शीघ्र पूर्ण करें। इसके पूरा होने से मुजफ्फरपुर शहर में यातायात और सुगम होगा।
उल्लेखनीय है कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री ने 5 जनवरी, 2025 को मुजफ्फरपुर जिले के विकास कार्यों को देखा था तथा कई विकास योजनाओं की घोषणाएं की थी। इनमें से कुल सात योजनाओं जिनकी कुल प्राक्कलित राशि 574.16 करोड़ रुपये है, का आज शिलान्यास मुख्यमंत्री द्वारा किया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी