ब्राउन शुगर, 02 डिजिटल तराजू, 2900 नगद तथा 06 मोबाइल के साथ तीन लाेग गिरफ्तार
ब्राउन शुगर, 02 डिजिटल तराजू, 2900 नगद तथा 06 मोबाइल के साथ तीन लाेग गिरफ्तार


भागलपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के ललमटिया थाना ने 31.92 ग्राम ब्राउन शुगर, 02 डिजिटल तराजू, 2900 नगद तथा 06 मोबाइल के साथ 03 व्यक्ति को किया गिरफ्तार किया है। उक्त आशय की जानकारी गुरुवार को डीएसपी टू राकेश कुमार ने दी।

उन्होंने बताया कि वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अवैध शराब, आर्म्स, मादक पदार्थ आदि की बरामदगी के लिए सघन गश्ती एवं चोरी/ छिनतई के हॉट स्पॉट पर छापेमारी की जा रही है। इसी क्रम में ललमटिया थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि पासीटोला के रहने वाले विकास कुमार उर्फ अप्पु अपने परिवार के साथ मिलकर अपने घर पर ब्राउन शुगर का व्यवसाय करता है, तथा अभी छापेमारी की जाये तो ब्राउन शुगर सहित विकास कुमार उर्फ अप्पु एवं उसके परिवार के लोग गिरफ्तार किये जा सकते हैं। सूचना का सत्यापन एवं ब्राउन शुगर की बरामदगी तथा विकास कुमार उर्फ अप्पु एवं उसके परिवार के लोगों की गिरफ्तारी के लिए नगर पुलिस अधीक्षक के निगरानी एवं पुलिस उपाधीक्षक नगर-02 के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई‌।

गठित टीम ने पासीटोला स्थित विकास कुमार उर्फ अप्पु के घर पर छापेमारी की गई। जहाँ से 31.92 ग्राम ब्राउन शुगर, 02 डिजिटल तराजू, 01 बंडल एल्युमिनीयम फॉयल, 06 मोबाइल एवं 2900 रू० नगद जब्त किया गया तथा अप्पु चौधरी सहित कुल 03 व्यक्तियों को विधिवत् गिरफ्तार किया गया। प्रमोद चौधरी का आपराधिक इतिहास रहा है। उसके खिलाफ नाथनगर थाना में कई मामले दर्ज हैं‌।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर