Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुर्शिदाबाद, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के रानीनगर थाना क्षेत्र में पश्चिम बंगाल पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए छह बांग्लादेशी घुसपैठियों और उनके एक स्थानीय भारतीय सहयोगी को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई।
पुलिस अधिकारियों ने कटलमारी-2 ग्राम पंचायत क्षेत्र में छापेमारी कर सभी सातों को गुरुवार को पकड़ा। गिरफ्तार बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान मोहम्मद अब्दुल्ला (20), किताबुर अली (26), कमालुद्दीन रहमान (28), कालिमुद्दीन रहमान (25), मोहम्मद सलीम (37) और मोहम्मद जुएल राणा (24) के रूप में हुई है। ये सभी बांग्लादेश के चपाई नवाबगंज, राजशाही और फेनी जिलों से आए हैं।
इनकी मदद करने के आरोप में एक भारतीय नागरिक असरिले शेख (29) को भी गिरफ्तार किया गया है, जो रानीनगर इलाके का निवासी है। पुलिस के अनुसार, उसने इन सभी को भारत में अवैध रूप से प्रवेश दिलाने में मदद की थी।
रानीनगर थाने में इस मामले में स्वतः संज्ञान लेते हुए प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस ने सभी आरोपितों को लालबाग अदालत में अतिरिक्त मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) के समक्ष पेश किया, जहां सात दिनों की पुलिस रिमांड की मांग की गई।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि जिले में और विशेषकर भारत-बांग्लादेश सीमा पर निगरानी और कड़ी कर दी गई है। ग्रामीणों से भी अपील की जा रही है कि वे अपने इलाकों में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति की सूचना तुरंत पुलिस को दें। अधिकारी ने यह भी बताया कि हाल के दिनों में राज्य के कई सीमावर्ती जिलों से बांग्लादेशी घुसपैठियों और उनके सहयोगियों की गिरफ्तारी के मामले सामने आए हैं।
गौरतलब है कि मुर्शिदाबाद जिला पश्चिम बंगाल का एक ऐसा क्षेत्र है, जिसकी बांग्लादेश के साथ लंबी सीमा लगती है और यहां राज्य में मुस्लिम आबादी सबसे अधिक है। इसी कारण यह इलाका अवैध घुसपैठ के लिहाज से संवेदनशील माना जाता है।
इससे पहले 20 जुलाई को भी मुर्शिदाबाद में आठ बांग्लादेशी नागरिकों को अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था, जबकि तीन भारतीय नागरिकों को इस घुसपैठ में सहायता देने के आरोप में पकड़ा गया था। वे गिरफ्तारियां दो अलग-अलग जगहों से की गई थीं।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर