Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तर 24 परगना, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले के हिंगलगंज इलाके से एक बार फिर बदहाल सड़कों के कारण मरीजों को हुई भारी परेशानी की घटना सामने आई है। गोबिंदकाटी ग्राम पंचायत के मालेकान घुमटी गांव में जमेला बीबी (57) नामक महिला अचानक बीमार पड़ीं। वह दिल की मरीज हैं जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की जरूरत थी, लेकिन कच्ची सड़क और उसमें घुटनों तक भरे पानी के कारण एंबुलेंस या रिक्शा तक पहुंचना संभव नहीं था।
ऐसे में परिजनों ने जमेला बीबी को एक डोली में बिठाकर बांस के सहारे कंधे पर उठाकर अस्पताल पहुंचाया गया । यह दृश्य ग्रामीणों की दुर्दशा और प्रशासन की लापरवाही को बयां कर रहा है।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि गोबिंदकाटी पंचायत के पूर्व प्रधान और वर्तमान तृणमूल विधायक देवेश मंडल के कार्यकाल में भी इस सड़क की हालत नहीं सुधरी। ग्रामीण सिराजुल गाज़ी ने कहा है कि एक समय देवेश मंडल को माला पहना कर इसी रास्ते से कंधे पर उठाकर ले जाया गया था, लेकिन आज तक सड़क वैसी की वैसी है।
वहीं, इस घटना पर भाजपा ने तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि तृणमूल के शासन में विकास केवल कागजों पर हो रहा है, ज़मीनी हकीकत कुछ और है। जब मीडिया ने गुरुवार को इस मुद्दे पर विधायक से सवाल किया तो उन्होंने जवाब दिया कि यह सब आप लोगों का बनाया हुआ है। कोई काम नहीं है, इसलिए लोगों को भड़का रहे हैं।
सिर्फ गोबिंदकाटी ही नहीं, पास के साहेबखाली ग्राम पंचायत के रमापुर पूर्व घोषपाड़ा गांव में भी सड़कों की हालत बेहद खराब है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्ष 2020-21 में तीन लाख रुपये की लागत से सड़क निर्माण का टेंडर पास हुआ था, लेकिन कुछ दिन काम चलने के बाद उसे बंद कर दिया गया। इसके बाद से सड़क की हालत जस की तस बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय