भाजपा अलोकतांत्रिक है और जम्मू-कश्मीर के लोगों के संवैधानिक अधिकारों का असंवैधानिक रूप से दमन कर रही है-डॉ. मनोहर लाल शर्मा
BJP is undemocratic and is unconstitutionally suppressing the constitutional rights of the people of Jammu and Kashmir - Dr. Manohar Lal Sharma


कठुआ/बिलावर 31 जुलाई (हि.स.)। पूर्व मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने आज बिलावर में जम्मू-कश्मीर को पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करने की मांग को लेकर एक शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व किया और भाजपा द्वारा जम्मू-कश्मीर के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों के अलोकतांत्रिक, सत्तावादी और असंवैधानिक दमन की कड़ी निंदा की।

मनोहर ने कहा कि केंद्र के अधूरे वादों से जम्मू-कश्मीर के लोग बार-बार निराश हुए हैं और हमें दिए गए आश्वासन केवल खोखले आश्वासन थे, जिसके कारण हमारे आलाकमान नेताओं खड़गे जी और राहुल गांधी जी को इस संबंध में प्रधानमंत्री को पत्र लिखना पड़ा। उन्होंने कहा कि राज्य का दर्जा हमारा संवैधानिक अधिकार है। यह समझना जरूरी है कि जहाँ पहले भी केंद्र शासित प्रदेशों को राज्य का दर्जा दिए जाने के उदाहरण रहे हैं, वहीं जम्मू-कश्मीर का मामला स्वतंत्र भारत में अभूतपूर्व है। यह पहली बार है जब किसी पूर्ण राज्य को उसके विभाजन के बाद केंद्र शासित प्रदेश में बदल दिया गया है। डॉ. मनोहर ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पहले ही हमारी रियासत हमारा हक कार्यक्रम शुरू कर दिया है और कश्मीर तथा जम्मू दोनों क्षेत्रों के सभी जिलों के लोगों से संपर्क किया है, लेकिन भारत सरकार ने राज्य का दर्जा बहाल करने का अपना वादा पूरा नहीं किया है। अब समय आ गया है कि संसद में इस माँग पर जोर दिया जाए और माननीय पार्टी अध्यक्ष और विपक्ष के नेता इसके लिए पत्र लिखने शुरू कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा पर बिलावर की उपेक्षा और भेदभाव करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव से पहले भाजपा ने बिलावर को जिला बनाने के बड़े-बड़े वादे किए थे, लेकिन आज भाजपा नेता बिलावर के साथ हो रहे भेदभाव पर चुप क्यों हैं। डॉ. मनोहर लाल शर्मा ने कहा कि पूरे बिलावर विधानसभा क्षेत्र में सड़कों की हालत ख़राब है, लोगों को पानी की भी भारी किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से इस ओर ध्यान देने का अनुरोध किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया