Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जिले में फर्जी दस्तावेजों से रिटायर्ड अभियन्ता की 4.77 हेक्टेयर भूमि हड़पने का मामला उजागर
औरैया, 31 जुलाई (हि. स.) । जनपद के बिधूना तहसील में फर्जी दस्तावेज तैयार कर 86 वर्षीय रिटायर्ड सहायक अभियन्ता महेश चंद्र मुद्गल की 4.77 हेक्टेयर पुश्तैनी भूमि हड़पने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़ित ने जिलाधिकारी से मिलकर पूरी घटना की शिकायत दर्ज कराई है। मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी ने जांच की जिम्मेदारी एडीएम को सौंपी है।
जाली दस्तावेजों से एक-एक कर हड़प ली जमीन
जानकारी के अनुसार अछल्दा ब्लॉक के राजस्व ग्राम जागूपुर में गाटा संख्या 688 में दर्ज 4.77 हेक्टेयर भूमि को जालसाजों ने फर्जी महेश चंद्र मुद्गल के नाम से प्रस्तुत कर जाली दस्तावेज, पहचान पत्र और नकली हस्ताक्षर का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली निवासी जल सिंह के नाम दो चरणों में बैनामा करा दिया। यह रजिस्ट्री 31 जुलाई और 31 अगस्त 2024 को की गई। पीड़ित की आपत्ति के बावजूद शेष भूमि का भी बैनामा कर दिया गया।
इस दौरान विक्रेता, गवाहों समेत अधिकांश लोगों के दस्तावेज फर्जी पाए गए। केवल अधिवक्ता, टाइपिस्ट और उप-पंजीयक असली थे, लेकिन उन पर मिलीभगत के आरोप हैं। बैनामों में लगातार अधिवक्ता सरनजीत सिंह शाक्य और टाइपिस्ट विनोद सिंह पाल का नाम सामने आ रहा है।
जमीन की खरीद-फरोख्त का पूरा सिलसिला
7 सितंबर व 24 सितंबर को जल सिंह ने हड़पी गई भूमि को अन्य लोगों – मोहन कुमार, देव नारायण, रामौतार, भोला और सतेंद्र कुमार – को बेच दिया। यह पूरा खेल मात्र दो माह में अंजाम दिया गया। सूत्रों का कहना है कि उप-पंजीयक कार्यालय ने पहचान पत्र और दस्तावेजों की जांच में लापरवाही बरती और कई दस्तावेज फर्जी पाए गए।
वरिष्ठ नागरिक अधिनियम का उल्लंघन – एसआईटी की मांग
पीड़ित महेश चंद्र मुद्गल ने उप-पंजीयक कार्यालय की भूमिका पर सवाल उठाए हैं। परिजनों का कहना है कि यह मामला वरिष्ठ नागरिकों के भरण-पोषण एवं कल्याण अधिनियम 2007 का उल्लंघन है। उन्होंने SIT गठित कर दोषियों, सरकारी कर्मचारियों और बिचौलियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
न्याय की उम्मीद
पीड़ित के पुत्र महेन्द्र ने कहा, हमने जिलाधिकारी औरैया को आवेदन देकर पूरे मामले में कड़ी कार्रवाई की मांग की है। दोषियों को दंडित किया जाए ताकि अन्य लोगों के साथ भविष्य में ऐसी घटना न हो।
जांच कर कार्रवाई की जाएगी
उपजिलाधिकारी बिधूना गरिमा सोनकिया ने बताया कि प्रकरण अत्यंत गंभीर है। उन्होंने कहा, जांच सब-रजिस्ट्रार बिधूना को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट आने पर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार