औरैया शहर में सारस पक्षी पर बंदरों का हमला, वन विभाग ने बचाई जान
घायल सारस पक्षी


औरैया, 31 जुलाई (हि. स.)। शहर के मोहल्ला नारायणपुर में एक अनोखा दृश्य देखने को मिला। झुंड से बिछड़कर नरेंद्र कुशवाहा के मकान की छत पर बैठे एक सारस पक्षी पर अचानक बंदरों के झुंड ने हमला कर दिया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, बंदरों के हमले से भयभीत सारस छत पर इधर-उधर भागने लगा।

स्थानीय लोगों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घायल व डरे हुए सारस को सुरक्षित कब्जे में लेकर अपने साथ ले गई।

बताया जा रहा है कि सारस पक्षी उत्तर प्रदेश का राजकीय पक्षी है और यह प्रोटेक्टेड श्रेणी में आता है। गनीमत रही कि समय रहते वन विभाग ने सारस को बचा लिया, वरना बंदरों के हमले में उसकी जान भी जा सकती थी। घटना की जानकारी फैलते ही इलाके में लोगों की भीड़ जुट गई और कई लोगों ने इस दुर्लभ दृश्य को अपने मोबाइल में कैद कर लिया।

डिप्टी रेंजर देवेंद्र कुमार गौतम ने बताया कि ट्रीटमेंट कराके नर्सरी में ले गए थे। वहां से वह आज अपने प्राकृतिक वास में उड़ गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार