मनीष मिश्र बने योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के प्रदेश कॉर्डिनेटर
फोटो


औरैया, 31 जुलाई (हि. स.)। उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक मेरठ में आयोजित हुई, जिसमें कई जिला इकाइयों का पुनर्गठन किया गया। बैठक में योगासन भारत के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष रचित कौशिक ने औरैया जिला योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन के महासचिव मनीष मिश्र को उत्तर प्रदेश योगासन स्पोर्ट्स एसोसिएशन का प्रदेश कॉर्डिनेटर नामित किया। बुधवार को देर शाम औरैया पहुंचे मनीष ने स्वयं विज्ञप्ति जारी कर दी।

बैठक की अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष ऋषिपाल सिंह ने की। इस अवसर पर औरैया जिले में महिलाओं हेतु अस्मिता योगासन सिटी लीग 2025 का आयोजन भी आवंटित किया गया।

प्रदेश महासचिव रोहित कौशिक ने मनीष मिश्र को बधाई देते हुए कहा कि उनके प्रदेश कॉर्डिनेटर बनने से संगठन को अधिक मजबूती मिलेगी और योगासन के क्षेत्र में व्यापक प्रगति होगी।

इस अवसर पर प्रदेश कोषाध्यक्ष सर्वेश उपाध्याय, सेंट्रल जोन ऑब्जर्वर अरुणा सक्सेना, पश्चिमी जोन ऑब्जर्वर डॉ. जोगिंदर सिंह, पूर्वी जोन ऑब्जर्वर प्रशांत त्रिपाठी, प्रधानाचार्य परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार अग्निहोत्री, योगासन जिला अध्यक्ष कृष्ण मोहन उपाध्याय, जिला कोषाध्यक्ष महेश कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव मनमोहन सिंह सेंगर, उपाध्यक्ष मनोज भदौरिया, रीता चंदेरिया, अंकित राजपूत, योगी विशाल कुमार, शिवम् चौहान, मृदुल चतुर्वेदी सहित प्रदेश के कई जिला अध्यक्ष, जिला सचिव, नेशनल रेफरी और नेशनल कोच उपस्थित रहे और बधाई दी

हिंदुस्थान समाचार / सुनील कुमार

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार