Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
औरैया, 31 जुलाई (हि. स.) । जिले के औद्योगिक दिबियापुर नगर को वर्षों से नगर पंचायत से नगर पालिका बनाए जाने की चल रही मांग आखिरकार पूरी हो गई है। शासन ने प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है और जल्द ही आधिकारिक घोषणा होने के संकेत मिले हैं।
जिला अधिकारी ने बताया कि 12 ग्राम पंचायतों को जोड़कर दिबियापुर नगर पालिका का क्षेत्र विस्तार किया जाएगा, जिनमें जमूहा, लखनपुर, उमरी, ककराही आदि शामिल हैं। सीमा विस्तार के बाद नगर की कुल आबादी करीब 1.20 लाख हो जाएगी, जो नगर पालिका के मानक के अनुसार पर्याप्त है।
नगर पालिका बनने के बाद दिबियापुर को बेहतर सड़कें, सफाई व्यवस्था, जलनिकासी, कूड़ा प्रबंधन और स्ट्रीट लाइट जैसी सुविधाएं मिलने की संभावना है। इससे स्थानीय विकास को गति मिलेगी और वर्षों से लंबित समस्याएं दूर होंगी।
क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और नगर के लोगों में इस निर्णय से खुशी की लहर है। डीएम चंद्रमणि त्रिपाठी ने ने बताया कि शासन से मंजूरी मिल चुकी है और अब औपचारिक घोषणा जल्द ही की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार