Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
इंफाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मणिपुर में अवैध हथियारों के खिलाफ सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई लगातार जारी है। इस कड़ी में एक बड़ी कार्रवाई के दौरान सुरक्षा बलों और पुलिस ने बुधवार को चुराचांदपुर और थौबल जिलों में कई सफल अभियान चलाए, जिसके परिणामस्वरूप हथियारों और गोला-बारूद का एक बड़ा जखीरा जब्त किया गया।
मणिपुर पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को जारी बयान के अनुसार चुराचांदपुर में जिले में चलाए गये अभियान में चुराचांदपुर पुलिस स्टेशन के अंतर्गत सोंगफेल क्षेत्र के पास डम्पी रिज पर एक तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षा बलों ने भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद और सामरिक उपकरण बरामद किए। बरामद वस्तुओं में मुख्य रूप से 14 सिंगल-बैरल राइफलें, मैगज़ीन सहित 1 पिस्तौल, 1 पोम्पी (तात्कालिक आग्नेयास्त्र), 9 तात्कालिक विस्फोटक उपकरण (आईईडी), 8 पोम्पी गोला-बारूद, 12 बोर के 23 कारतूस, .303 कैलिबर के 10 ज़िंदा कारतूस, 9 मिमी का 1 ज़िंदा कारतूस, .303 के 3 खाली कारतूस, 3 हेलमेट, 2 बोआफेंग रेडियो संचार सेट बरामद किये गये।
उसी पुलिस थाने के अंतर्गत बुआलियन गांव में एक अलग अभियान में, मणिपुर पुलिस ने 3 देसी सिंगल-बैरल राइफलें, 1 देसी पिस्तौल बरामद किया गया।
इसके अलावा, टोलन गांव और आसपास के इलाकों में चलाए गये अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने 3 सिंगल-बैरल राइफलें, 12 बोर के 4 कारतूस, 1 पोम्पी आग्नेयास्त्र, 4 पोम्पी गोलियां, 1 ज़िंदा 7.62 मिमी कारतूस, 5.56 मिमी के 2 खाली डिब्बे, 4 आंसू गैस के गोले जब्त किये।
वहीं थौबल जिला खोंगजोम पुलिस स्टेशन के अंतर्गत लांगथेल हंगोईपाट क्षेत्र में चलाए गये अभियान के दौरान 4 सेल्फ-लोडिंग राइफलें (एसएलआर), 8 एसएलआर मैगज़ीन बरामद किये गये। ये बरामदियां मणिपुर के संघर्ष-ग्रस्त क्षेत्रों में अवैध हथियारों की तस्करी पर अंकुश लगाने और शांति एवं स्थिरता की बहाली सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा एजेंसियों द्वारा किए जा रहे गहन प्रयासों का हिस्सा हैं।
अधिकारियों ने इन हथियारों के स्रोत और इसमें शामिल समूहों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। आने वाले दिनों में और अभियान जारी रहने की संभावना है।
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश