अंबिकापुर: चार साल से फरार आरोपित गिरफ्तार
चार साल से फरार आरोपित गिरफ्तार


अंबिकापुर, 31 जुलाई (हि.स.)। सरगुजा जिले की पुलिस लगातार फरार वारंटियों पर शिकंजा कस रही है। इसी कड़ी में केरजू चौकी पुलिस ने 4 वर्षों से फरार चल रहे एक स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आबकारी एक्ट के तहत दर्ज प्रकरण में आरोपित गणेश्वर पिता मेघनाथ (उम्र 45 वर्ष), निवासी ढोंढ़ागांव, थाना सीतापुर, वर्ष 2021 से फरार चल रहा था। प्रकरण क्रमांक 01/21 धारा 36(च) आबकारी अधिनियम के तहत दर्ज इस मामले में आरोपित की न्यायालय में बार-बार अनुपस्थिति के चलते न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया था।

चौकी केरजू पुलिस टीम द्वारा जारी वारंट की तामिली के तहत कार्रवाई करते हुए आज गुरुवार को आरोपित को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया। इस कार्रवाई में चौकी प्रभारी केरजू सहायक उप निरीक्षक राजेश्वर महंत एवं आरक्षक दिलसुख लकड़ा, महेन्द्र नाग तथा अनुराग टोप्पो की विशेष भूमिका रही।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / पारस नाथ सिंह