राजौरी ज़िले के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद
राजौरी ज़िले के सभी स्कूल आज रहेंगे बंद


राजौरी, 31 जुलाई (हि.स.)। राजौरी ज़िले के सभी स्कूल आज यानि गुरुवार को बंद रहेंगे।

राजौरी के मुख्य शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी एक आदेश के अनुसार राजौरी के उपायुक्त के निर्देशों और खराब मौसम को देखते हुए राजौरी ज़िले के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज यानी 31 जुलाई को बंद रहेंगे।

उल्लेखनीय है कि जम्मू संभाग के ज्यादातर क्षेत्रों में बुधवार से भारी बारिश हो रही है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता