Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
नारनौंद केस में जमानत मिली तो दूसरे केस में हिसार पुलिस ने पकड़ा
हिसार, 31 जुलाई (हि.स.)। नारनौंद क्षेत्र के गांव बुड़ाना में लगभग 6 माह
पहले हुई महिला की हत्या मामले में टिप्पणी करने के मामले में नारनौंद पुलिस ने एडवोकेट
रजत कलसन को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में मृतक महिला के बेटे ने पुलिस को शिकायत
दी थी। नारनौंद पुलिस ने एडवोकेट रजत कलसन को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया, जहां
से अदालत ने उन्हें जमानत दे दी।
बुडाला मामले में एडवोकेट रजत कलसन को हांसी अदालत
में पेश किया गया, जहां से जमानत मिल गई। जमानत के तुरंत बाद हिसार पुलिस ने मारपीट
व पुलिस से धक्का मुक्की मामले उन्हें गिरफ्तार कर लिया। हिसार मामले में रजत कलसन
को शुक्रवार को अदालत में पेश किया जाएगा।
हांसी निवासी एडवोकेट रजत कल्सन ने पिछले दिनों हुए गांव बुडाना में नवंबर
2024 में हुए डबल मर्डर मामले में आरोपित पक्ष की एक वीडियो बनाकर उसमें पीड़ित पक्ष
पर आरोप लगाए थे और पुलिस पर भी पैसे लेने के संगीन आरोप सरेआम लगा दिए गए थे। इस मामले
से आहत होकर मृतक कृष्णा के बेटे बुडाना निवासी सुशील ने 29 जुलाई को रजत कल्सन के
खिलाफ शिकायत दी थी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज
कर लिया गया था। उसको नोटिस देने के लिए बुधवार की रात जब पुलिस हिसार में ऑटो मार्केट
स्थित पहुंची तो उन्होंने पुलिस के साथ धक्का मुक्की की जिसमें सब इंस्पेक्टर रविकांत
को चोट लगी। पुलिस ने उनको हिरासत में लेकर गिरफ्तार कर लिया।
नारनौंद थाना प्रभारी
बलवान सिंह ने बताया कि एडवोकेट रजत कल्सन को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसको
बेल पर रिहा कर दिया गया। पुलिस टीम के साथ हुई धक्का मुक्की में एक पुलिस कर्मी घायल
हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। किसी भी आरोपित को बख्शा नहीं जाएगा। रजत कल्सन की गिरफ्तारी के बाद गांव बुडाना में ग्रामीणों द्वारा एक पंचायत
का आयोजन किया गया। ग्रामीण जयबीर ढांडा, संदीप
भारती, जिला पार्षद सुनील माजरा ने कहा गया कि रजत की गिरफ्तारी को लेकर समाज के लोग
कोई गलत कदम ना उठाएं क्योंकि उनके द्वारा जो वीडियो में टिप्पणी की गई है वह निंदनीय
हैं वो समाज को जोड़ने का नहीं बल्कि तोड़ने का काम कर रहे हैं। वह पिछले काफी समय
से समाज में दरार डालने का काम कर रहे हैं।
ऐसे लोगों से बचकर रहना चाहिए। वह किसी
विशेष समुदाय के लोगों को टारगेट बनाकर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रहे हैं। ऐसे
लोगों पर पुलिस ने पहले ही कार्रवाई कर देनी चाहिए थी। प्रशासन द्वारा जो यह कार्रवाई
की गई है यह समाज में नया संदेश देने का काम करेगी। पूरा गांव भी पुलिस प्रशासन के
साथ है।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर