Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 31 जुलाई (हि.स.)। पश्चिम बंगाल के शिक्षण संस्थानों में लगातार बढ़ती अराजकता को लेकर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला है। गुरुवार को कोलकाता प्रेस क्लब में आयोजित एक पत्रकार सम्मेलन में संगठन के राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने राज्य सरकार की कड़ी आलोचना की।
इस मौके पर एबीवीपी के राष्ट्रीय महासचिव डॉ. वीरेन्द्र सिंह सोलंकी, राज्य सचिव अनिरुद्ध सरकार सहित अन्य नेता मौजूद थे। डॉ. सोलंकी ने कहा कि पश्चिम बंगाल इस समय एक बेहद गंभीर मोड़ पर खड़ा है, जहां शासन का स्वरूप लोकतंत्र विरोधी होता जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य के शिक्षण संस्थानों की स्थिति चिंताजनक है और छात्र, विशेषकर छात्राएं, लगातार असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार न तो बांग्लादेशी घुसपैठ को रोक पाने में सफल हो रही है, न ही महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित कर पा रही है। इसके अलावा उन्होंने युवाओं के लिए अवसरों की कमी और शिक्षण संस्थानों के निरंतर पतन पर भी चिंता जताई। डॉ. सोलंकी ने कहा कि एबीवीपी इस पूरे माहौल के खिलाफ निर्णायक आंदोलन छेड़ने जा रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि आगामी दो और तीन अगस्त को सिलिगुड़ी में आयोजित केंद्रीय कार्यसमिति की बैठक में इन सभी महत्वपूर्ण मुद्दों को प्रमुखता से उठाया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि एबीवीपी एक सुरक्षित, सशक्त, शिक्षित और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के प्रति संकल्पित है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर