पुलिस कार्रवाई में 400 लीटर विदेशी शराब के साथ एक तस्कर गिरफ्तार
पुलिस के गिरफ्त में शराब तस्कर


कटिहार, 31 जुलाई (हि.स.)। बिहार में कटिहार जिले के बलरामपुर थाना पुलिस ने नशे के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पिकअप वाहन से 400.525 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस दौरान एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है।

बलरामपुर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली थी कि एक पिकअप वाहन बजरगांव चेकपोस्ट के पास से गुजरने वाली है। सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के बाद वाहन की जांच की गई, जिसमें खुफिया तरीके से बनाया गया बॉक्स पाया गया। बॉक्स खोलने पर 400.525 लीटर विदेशी शराब बरामद हुई।

गिरफ्तार वाहन चालक निर्मल झा (28 वर्ष), पिता स्व. किशनदेव झा, ग्राम शान्तिनगर थाना दालकोला, जिला उत्तर दिनाजपुर (पं बंगाल) के निवासी है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह