सुभद्रा योजना पोर्टल 9 अगस्त के बाद दोबारा खुलेगा, नए लाभार्थियों को मिलेगी आवेदन की सुविधा: उपमुख्यमंत्री
सुभद्रा योजना पोर्टल 9 अगस्त के बाद दोबारा खुलेगा, नए लाभार्थियों को मिलेगी आवेदन की सुविधा: उपमुख्यमंत्री


भुवनेश्वर, 30 जुलाई (हि.स.)। ओडिशा की उपमुख्यमंत्री प्रभाती परिडा ने बताया कि राज्य सरकार की सुभद्रा योजना के लिए पोर्टल नाै अगस्त को तीसरी किस्त के वितरण के बाद पुनः खोला जाएगा। इसके तहत नई योग्य महिलाओं को योजना में आवेदन करने का अवसर मिलेगा।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए परिडा ने बुधवार को बताया कि 21 वर्ष या उससे अधिक आयु की महिलाएं पोर्टल के फिर से चालू होने पर आवेदन करने के पात्र होंगी। इसके साथ ही, सरकार की ओर से एक नया सर्वेक्षण भी शुरू किया जाएगा, ताकि उन करीब दो लाख महिलाओं को शामिल किया जा सके जो पहले किसी कारणवश योजना से वंचित रह गई थीं।

उन्होंने कहा कि कुछ महिलाओं को योजना में शामिल होने के बाद वाहन खरीदने, पांच एकड़ से अधिक भूमि के स्वामित्व या आयकर रिटर्न दाखिल करने के कारण योजना से बाहर कर दिया गया था। नया सर्वे यह सुनिश्चित करेगा कि ऐसी श्रेणियों की पात्र महिलाओं को पुनः शामिल किया जा सके ।

इसके अलावा, उन्होंने बताया कि 60 वर्ष से अधिक आयु की लगभग 93,000 महिलाओं की सूची सामाजिक सुरक्षा विभाग को सौंप दी गई है। इन महिलाओं को सुभद्रा योजना के तहत लाभ नहीं मिलेगा, क्योंकि वे पहले से ही राज्य सरकार की पेंशन योजनाओं के लिए पात्र हैं।

गौरतलब है कि सुभद्रा योजना ओडिशा सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य राज्य की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और वित्तीय सहायता प्रदान करना है। पोर्टल के दोबारा खुलने से उन महिलाओं को लाभ मिलने की उम्मीद है जो पूर्व में योजना से छूट गई थीं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो