राजगढ़ः तीन मंजिला मकान का निचला हिस्सा जमींदोज, कोई जनहानि नही
निचला हिस्सा जमींदोज, कोई जनहानि नही


राजगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में सुठालिया रोड़ पर नाला के किनारे बने तीन मंजिला मकान का निचला हिस्सा जमींदोज हो गया, प्रशासन की सतर्कता के चलते बड़ा हादसा टल गया, कोई जनहानि नहीं हुई। यह मकान नंदकिशोर जोशी को बताया गया है, जो बारिश के चलते जर्जर हालत में हो गया था।

नगरपालिका प्रशासन ने स्थिति की गंभीरता को देखते हुए घटना के कुछ घंटों पूर्व ही मकान में निवासरत लोग सहित सामान को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया था साथ ही बैरीकेट्स लगाकर आसपास के क्षेत्र में आवजाही प्रतिबंधित की गई थी। बारिश के चलते मंगलवार देर रात मकान का निचला हिस्सा जमींदोज हो गया और उपरी दो मंजिल दूसरे मकान के सहारे टिक गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया। नगरपालिका प्रशासन का कहना है कि मकान मालिक को पहले ही नोटिस दिया गया था साथ ही घटना के पहले मकान में निवासरत लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया था। बारिश के चलते नदी या नाले के समीप बने जर्जर मकानों का भी सर्वे किया गया, जहां खतरा है, वहां बैरिकेट्स लगाकर आवागमन प्रतिबंधित किया गया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक