अंतर कालेज पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता आयोजित
प्रतियाेगिता में भाग लेने वाले छातर्


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। सरकारी मौलाना आज़ाद मेमोरियल कॉलेज जम्मू की प्रिंसिपल प्रो. अर्चना कौल के सक्षम मार्गदर्शन के तहत आज डीन स्टूडेंट वेलफेयर, क्लस्टर यूनिवर्सिटी जम्मू और एक्सटेंशन और आउटरीच निदेशालय के सहयोग से विकसित भारत युवा कनेक्ट कार्यक्रम के तत्वाधान में एक अंतर-कॉलेज पोस्टर बनाने और नारे लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में जम्मू के विभिन्न कॉलेजों का प्रतिनिधित्व करने वाले छात्रों से उत्साही भागीदारी देखी गई। प्रतियोगिता को नशा मुत्त भारत-माई कैंपस माय रिस्पॉन्सिबिलिटी -से नो टू ड्रग्स थीम पर युवाओं के बीच रचनात्मकता, जागरूकता और अभिव्यक्ति को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। प्रतिभागियों ने जीवंत पोस्टर और शक्तिशाली नारों के माध्यम से अपनी कलात्मक और भाषाई प्रतिभाओं का प्रदर्शन किया। इस घटना का उद्घाटन प्रिंसिपल प्रो. अर्चना कौल ने किया जिन्होंने सामाजिक चिंताओं और मुद्दों के लिए जागरूकता बढ़ाने में रचनात्मक अभिव्यक्ति के महत्व पर जोर दिया।

डॉ. विभुती और डॉ. वरशा सहित सम्मानित न्यायाधीशों के एक पैनल ने पोस्टरों का मूल्यांकन किया और प्रो. रूथ के. माशी और प्रो. बासा ने विषयों के लिए प्रासंगिकता में समग्र प्रस्तुति के आधार पर नारों का मूल्यांकन किया। विजेताओं को प्रमाण पत्र के साथ सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह