महाराष्ट्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे
महाराष्ट्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरू होंगे


मुंबई, 30 जुलाई (हि.स.)। महाराष्ट्र के औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में नए पाठ्यक्रम शुरु किए जाएंगे। इस संबंध में केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के प्रशिक्षण महानिदेशक ने राज्य के 70 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में नए पाठ्यक्रम शुरू करने को मंज़ूरी दे दी है। बदलते पाठ्यक्रम से रोजग़ार के अवसर बढ़ेंगे और इससे महाराष्ट्र के आईटीआई में क्रांति आएगी।

कौशल, रोजग़ार, उद्यमिता एवं नवाचार मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने बुधवार को पत्रकारों को बताया कि महाराष्ट्र के 70 सरकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में सोलर टेक्नीशियन (इलेक्ट्रिक), ईवी मैकेनिक (इलेक्ट्रिक वाहन) के नए पाठ्यक्रम पढ़ाए जाएंगे। राज्य सरकार पर्यावरण संरक्षण पर आधारित योजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान केंद्रित कर रही है और राज्य में सौर ऊर्जा से संबंधित तकनीकों और सोलर टेक्नीशियन के साथ-साथ इलेक्ट्रिक वाहनों के मैकेनिकों की आवश्यकता को देखते हुए इस क्षेत्र में टेक्नीशियनों की मांग बढ़ेगी। तदनुसार, व्यावसायिक शिक्षा एवं प्रशिक्षण निदेशालय ने केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता विभाग के प्रशिक्षण महानिदेशक से दो नए पाठ्यक्रमों के लिए अनुरोध किया है।

मंगल प्रभात लोढ़ा ने बताया कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के मार्गदर्शन में कौशल विकास विभाग अभिनव पहलों को क्रियान्वित कर रहा है। वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. रघुनाथ माशेलकर और मित्रा के सीईओ प्रवीण परदेशी की सलाह और सुझावों से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में समय के अनुरूप पाठ्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं। वर्तमान में राज्य के 70 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। मंत्री लोढ़ा ने यह भी कहा कि जो औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान नए पाठ्यक्रमों की मांग करेंगे, उन्हें मंजूरी देने के लिए कार्रवाई की जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव