Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 30 जुलाई (हि.स.)। मेदिनीनगर नगर निगम ने फर्जी सर्टिफिकेट बनाने के मामले में कचहरी में बुधवार को कार्रवाई की। निगम कार्यालय से सटकर चल रही भारत फोटो स्टेट ऑनलाइन सेंटर में छापेमारी की। इस क्रम में यहां से कई तरह के फर्जी सर्टिफिकेट मिलने पर दुकान को सील कर दिया गया। मौके से मुस्लिमनगर के परवेज इकबाल को पकड़ा गया। उसे शहर थाना भेज दिया गया है। पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है। कार्रवाई का नेतृत्व सहायक नगर आयुक्त विश्वजीत मेहता कर रहे थे।
नगर निगम कार्यालय को गुप्त सूचना मिली थी कि कचहरी की कई दुकानों में फर्जी तरीके से जन्म सहित अन्य प्रमाण पत्र बनाये जा रहे हैं। सूचना के आलोक में सहायक नगर आयुक्त ने टीम बनाकर छापेमारी की। कई दुकानों में जांच की गई। भारत फोटो स्टेट एवं ऑनलाइन सेंटर में फर्जी जन्म प्रमाण पत्र सहित अन्य सर्टिफिकेट बरामद होने पर दुकान को सील कर दिया गया। साथ ही मौके पर मौजूद परवेज इकबाल को हिरासत में लिया गया।
सहायक नगर आयुक्त ने बताया कि सूत्रों से पता चल रहा था कि नगर निगम कार्यालय से बनने वाले कई प्रमाण पत्र फर्जी तरीके से बनाए जा रहे हैं। इसी के आलोक में कार्रवाई की गई। मौके से कई फेक सर्टिफिकेट बरामद किये गये। एक सर्टिफिकेट वर्ष 2012 में जब समीर एस नगर आयुक्त थी, उस वक्त का बना हुआ एडिटेड मिला है। पूरे मामले में अनुसंधान किया जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार