Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। पंजाब के लुधियाना में मंगलवार देर रात सड़क हादसे में एक कश्मीरी छात्र की मौत हो गई, जबकि दो घायल हो गए। एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार की बाइक से टक्कर के कारण यह हादसा हुआ है। घायलों का डीएमसी अस्पताल में उपचार चल रहा है।
लुधियाना पुलिस के अनुसार हादसा उस वक्त हुआ जब तीनों युवक बाइक से कहीं जा रहे थे और तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे वे सड़क पर गिर पड़े। घायलों की पहचान जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा निवासी जाहिद अहमद और सोपोर निवासी मोमिन अहमद की रूप में हुई है। दोनों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं, मृतक की पहचान जम्मू-कश्मीर के बारामूला के पट्टन निवासी मुदारिस के रूप में हुई है।
मृतक के एक साथी ने बताया कि मुदासिर सरस्वती कॉलेज में बीएससी नर्सिंग-4 का स्टूडेंट था।
हंबड़ा पुलिस प्रवक्ता के अनुसार मामला दर्ज कर लिया गया है। आसपास के इलाकों से सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। आरोपित कार चालक की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा