Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। रुड़की गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सुभाष नगर में मंगलवार देर रात एक मामूली विवाद ने भयावह रूप ले लिया। स्कूल में एक छात्र की मां को लेकर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के चलते पड़ोसी के बीच कहासुनी हुई, जिसके चलते व्यक्ति की हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपित पिता-पत्नि और पुत्र के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
आरोप है कि अमित शर्मा ने पड़ोसी अजय माहेश्वरी की गला दबाकर हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि अमित को शक था कि स्कूल में फैली आपत्तिजनक टिप्पणी अजय के बेटा फैला रहा है।
मंगलवार रात अमित अपनी पत्नी और बेटे के साथ अजय के घर पहुंचा और कहासुनी के बाद गुस्से में आकर अजय का गला दबा दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गंगनहर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इलाके में घटना के बाद सनसनी फैल गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला