सुल्तानपुर में मस्जिद की मीनार का निर्माण कार्य प्रशासन ने रुकवाया
निर्माणाधीन मस्जिद की मीनार


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। नगर पंचायत सुल्तानपुर आदमपुर में निर्माणाधीन एक मस्जिद की मीनार को लेकर विवाद होने पर प्रशासन ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है और पुलिस को मामले की जांच करने के आदेश दिए हैं। मस्जिद के केयरटेकर कमरुद्दीन ने मानकों के अनुरूप मीनार बनाने का दावा किया है।

दरअसल, सुल्तानपुर नगर पंचायत में पिछले 5-6 सालों से एक मस्जिद का निर्माण चल रहा है। मस्जिद की मीनार की हाइट सौ फीट ऊंची है, जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है। कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर इस मीनार का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दावा किया गया कि सुल्तानपुर में उत्तराखंड की सबसे ऊंची मस्जिद की मीनार बनाई जा रही है। इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लेते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जिलाधिकारी हरिद्वार को कार्रवाई के निर्देश दिए। इस पर एसडीएम सौरव असवाल अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मस्जिद के केयरटेकर कमरुद्दीन व स्थानीय लोगों से जानकारी ली। उन्होंने स्पष्ट किया कि जब तक जांच पूरी नहीं होती, तब तक मीनार निर्माण पर रोक बनी रहेगी। इस संबंध में कमरुद्दीन ने दावा किया कि मीनार पूरी तरह से मानकों के अनुरूप बनाई जा रही है और उसकी ऊंचाई 110 फीट है, जो संबंधित कागजातों में भी दर्ज हैं।

लक्सर के एसडीएम सौरव असवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री और जिलाधिकारी के निर्देश पर मस्जिद के निर्माण कार्य को फिलहाल रोक दिया गया है। मस्जिद के केयरटेकर से सभी जरूरी दस्तावेज व नक्शे मांगे गए हैं, जिनकी जांच की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि प्रशासन और मस्जिद प्रबंधन दोनों पक्ष अपनी-अपनी दलीलें दे रहे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला