युवक पर हथियारों से जानलेवा हमला, हालत गंभीर
युवक पर हथियारों से जानलेवा हमला, हालत गंभीर


हरिद्वार, 30 जुलाई (हि.स.)। कनखल क्षेत्र के गांव जियापोता में एक युवक पर कुल्हाड़ी, तलवार और खुखरी से जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है और वह एम्स ऋषिकेश के आईसीयू में भर्ती है।

कनखल थाना क्षेत्र के गांव जियापोता में मंगलवार रात एक युवक विकास पुत्र मुल्कीराज पर जानलेवा हमला कर दिया गया। युवक खेतों की ओर शौच के लिए गया था, तभी ग्राम ईक्कड़ कलां निवासी मान सिंह, उसके बेटे अनुज, सुमित, और ग्राम शाहपुर शीतलाखेड़ा निवासी कृष्ण ने उस पर कुल्हाड़ी, तलवार, सरिए और खुखरी से हमला कर दिया।

पीडि़त के भाई गुड्डू की तहरीर के अनुसार, विकास को पहले कुल्हाड़ी से सिर पर मारा गया, फिर तलवार से छाती और खुखरी से गर्दन पर वार किए गए। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह हमलावरों से विकास को छुड़ाया और अस्पताल पहुंचाया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया, जहां वह आईसीयू में भर्ती है। कनखल इंस्पेक्टर चंद्रमोहन सिंह ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सभी आरोपित फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला