Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई, 30 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बुधवार को कहा कि प्रशासन को राज्य में चल रही सिंचाई परियोजनाओं को जल्द पूरा कर किसानों के जीवन में खुशहाली लाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार किसानों के जीवन स्तर में सुधार के लिए विभिन्न योजनाओं और पहलों को क्रियान्वित कर रही है।
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज सह्याद्रि अतिथि गृह में आयोजित एक बैठक में राज्य में जल संसाधन विभाग के अंतर्गत परियोजनाओं के भूमि अधिग्रहण की समीक्षा की। मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा कि ठाणे जिले में कालू नदी परियोजना महानगर की जलापूर्ति योजनाओं के लिए महत्वपूर्ण है। इस परियोजना का कार्य शीघ्र पूरा किया जाना चाहिए। परियोजना के पूरा होने पर महानगर के लिए पेयजल का एक स्थायी स्रोत उपलब्ध होगा। संबंधित जिला कलेक्टर इस परियोजना में लगने वाले वनों के लिए वैकल्पिक भूमि के प्रस्ताव प्रस्तुत करें। पुनर्वासित गांवों में आंतरिक सडक़ों की समस्या के स्थायी समाधान के लिए, गांवों की आंतरिक सड़कों को सीमेंट कंक्रीट से बनाया जाना चाहिए। सीवेज ले जाने के लिए बंद नालियां होनी चाहिए। इस प्रकार, भविष्य में पुनर्वासित गांवों में पानी की कमी न हो, इसके लिए जल स्रोत का पता लगाया जाना चाहिए और योजना को पूरा किया जाना चाहिए।
मुख्यमंत्री फडणवीस ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग प्रणाली के माध्यम से उपस्थित जिला कलेक्टरों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन जिलों में भूमि अधिग्रहण का कार्य चल रहा है, वहां जिला कलेक्टर इस कार्य को प्राथमिकता से पूरा करें। भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया में तेजी लाई जाए और परियोजना के लिए तुरंत भूमि उपलब्ध कराई जाए। परियोजना पूरी होने के बाद जिले की सिंचाई क्षमता बढ़ेगी और कृषि के लिए स्थायी सिंचाई उपलब्ध होगी।
इस अवसर पर जल संसाधन (गोदावरी और कृष्णा बेसिन विकास निगम) मंत्री राधाकृष्ण विखे पाटिल, जल संसाधन (विदर्भ, कोंकण और तापी बेसिन विकास निगम) मंत्री गिरीश महाजन, मुख्य सचिव राजेश कुमार उपस्थित थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव