Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खूंटी, 30 जुलाई (हि.स.)। मुरहू थाना क्षेत्र की कोड़ाकेल पंचायत के तुम्बाकेल गांव में मोबाइल चार्ज करने के दौरान करंट लगने से अलबिस ओड़ेया नामक दस वर्षीय बच्चे की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर मुरहू थाना की पुलिस तुम्बाकेल पहुंची और शव को थाने ले घर आई।
बुधवार को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव बच्चे के परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी कें अनुसार मंगलवार को अलबिस अपने घर में अकेला था और मोबाइल चार्ज कर रहा थाबताया गया कि घर की कच्ची जमीन में काफी नमी थी और बलबिस खाली पैर मोबाइल चार्ज के लिए कर रहा था और करंट लगने से उसकी मौत हो गई। देर रात को जब पिता सिमोन ओड़ेया खेत से घर लौटे तो देखा कि अलबिस घर के भीतर जमीन पर पड़ा हुआ है और पास में ही बिजली बोर्ड और मोबाइल चार्जर पड़ा था। घटना की अमलते ही में प्रखंड प्रमुख अलिस ओड़ेया, झामुमो नेता सनिका बोदरा, सहित अन्य ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घटना की सूचना पुलिस को दी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल मिश्रा