Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
राजगढ़, 30 जुलाई (हि.स.)। कालीपीठ थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो दिन पहले महिला को जबरन खेत पर बनी टापरी में ले जाने और उसके गलत काम करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपित अभी भी फरार बताया गया है।
थाना प्रभारी जितेन्द्र अजनारे ने बुधवार को बताया कि 27 जुलाई को ग्राम सेमलाबे निवासी महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि दोपहर 12 बजे अपने मायके कोयला गांव जा रही थी तभी रास्ते में देवसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह तंवर, नानू उर्फ देवसिंह पुत्र किशनलाल तंवर और धुरीलाल पुत्र मोरसिंह तंवर मिले, जो जबरन पकड़कर उसे खेत पर बनी टापरी में ले गए, जहां तीनों ने बारी-बारी से गलत काम किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम टांडीकला जोड़ के समीप से आरोपित देवसिंह पुत्र लक्ष्मणसिंह तंवर और नानू उर्फ देवसिंह पुत्र किशनलाल तंवर को गिरफ्तार किया, जबकि धुरीलाल पुत्र मोरसिंह तंवर फरार बताया है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी जितेन्द्र अजनारे, एसआई अरुण जाट, एएसआई विजय सैनी, प्रआर.हेमंत भार्गव, बालिस्टर रघुवंशी, महेश, आर.राहुल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक