Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अखनूर, 30 जुलाई (हि.स.)। आर्मी पब्लिक स्कूल अखनूर द्वारा नॉर्दर्न कमांड इंटर आर्मी पब्लिक स्कूल क्विज प्रतियोगिता 2025 का सफल आयोजन किया गया। यह प्रतिष्ठित शैक्षणिक आयोजन क्षेत्र के विभिन्न आर्मी पब्लिक स्कूलों के प्रतिभाशाली छात्रों को एक मंच पर लाने का सजीव उदाहरण बना।
यह आयोजन न केवल बौद्धिक जिज्ञासा और प्रतिस्पर्धात्मक भावना का उत्सव था बल्कि विद्या और उत्कृष्टता की मिसाल भी प्रस्तुत करता है। इस प्रतियोगिता में कुल आठ प्रतिष्ठित आर्मी पब्लिक स्कूलों ने भाग लिया। इनमें एपीएस धार रोड उधमपुर, एपीएस कानपुर, एपीएस रायवाला, एपीएस रखमुठी, एपीएस नगरोटा, एपीएस उधमपुर, एपीएस प्रयागराज एवं मेज़बान एपीएस अखनूर ने भग लिया। सभी टीमों ने अनुशासन, तीव्र सोच और विविध विषयों में गहन समझ का परिचय दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से हुई जिसके पश्चात स्वागत भाषण प्रस्तुत किया गया। कुल पाँच ज्ञानवर्धक राउंड्स में बटी यह प्रतियोगिता सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटनाओं, तार्किक सोच और विश्लेषणात्मक क्षमता जैसे विषयों पर आधारित थी। प्रतियोगिता का संचालन प्रसिद्ध क्विजमास्टर अदित्य नाथ मुंबई के सह-संस्थापक एवं कमरान अकरम अंसारी क्विजकराफ्ट ग्लोबल के हेड ऑफ प्रोडक्शन एवं मैनेजमेंट स्पेशलिस्ट द्वारा किया गया।
उनके रोचक अंदाज़ और सटीक प्रस्तुति ने दर्शकों को लगातार जोड़े रखा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एपीएस अखनूर के चेयरमैन ब्रिगेडियर अंकुर बांगा थे जिनके प्रेरणादायक शब्दों ने प्रतिभागियों में नई ऊर्जा का संचार किया। इस अवसर पर एपीएस अखनूर की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता देवी एवं उपप्रधानाचार्य डॉ. राकेश चंद्रा भी उपस्थित रहे। दोनों ने छात्रों की लगन और उत्साह की सराहना की। कड़े मुकाबले के बाद एपीएस कानपुर ने विजेता ट्रॉफी पर कब्जा जमाया जबकि एपीएस उधमपुर उपविजेता रहा। दोनों स्कूलों ने हर राउंड में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं बल्कि जिज्ञासा जगाने, टीम भावना को प्रोत्साहित करने और शैक्षणिक सौहार्द्र को बढ़ावा देने का एक महत्वपूर्ण मंच सिद्ध हुआ। एपीएस अखनूर ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों, शिक्षकों और छात्रों का उनके उत्साहपूर्ण सहयोग और सक्रिय भागीदारी के लिए हार्दिक आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में प्रदर्शित समर्पण, प्रतिबद्धता और उत्कृष्टता ने आर्मी पब्लिक स्कूल की मूल भावनाओं उत्कृष्टता, ईमानदारी और दृढ़ता को साकार किया।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह