पुरानी रंजिश में युवक की चाकू गोदकर हत्या
मृतक राजन का फाइल फोटो


पूर्वी चंपारण,30 जुलाई (हि.स.)। जिला मुख्यालय मोतिहारी नगर थाना क्षेत्र में मंगलवार की देर रात महावीरी झंडा के समापन के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई।

घटना से नाराज मृतक के परिजनों ने आरोपी के घर के बाहर खड़ी गाड़ी में आग लगा दी।घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आग पर काबू पाया और आरोपी के परिजनो को सुरक्षित घर से निकाला हालांकि इस बीच गाड़ी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

मृतक युवक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के बनिया पट्टी निवासी अरुण प्रसाद के बेटे राजन कुमार (27) के रूप में हुई है। वही आरोपी नगर थाना के पंचमंदिर रोड निवासी राजा सिंह बताया गया है।मिली जानकारी के अनुसार मृतक राजन और आरोपी राजा के बीच पैसे के लेनदेन को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। नागपंचमी पर आयोजित महाबीरी झंडा के समापन के बाद दोनों आपस में भिड़ गये।हालांकि स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों को अलग कर दिया।इसके बाद एक बार फिर दोनों पक्ष के लोग झुंड बनाकर आए और एक-दूसरे से मारपीट करने लगे।

इसी दौरान राजन के सीने में चाकू लग गई और वह वहीं गिर गया। इसके बाद लोगो ने राजन को इलाज के लिए अस्पताल ले गये।जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।राजन की मौत खबर मिलते ही बड़ी संख्या में आक्रोशित लोगो ने आरोपी राजा के घर पहुंच गये और उसके दरवाजे पर खड़ी गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। आग लगने के कारण राजा का परिवार भी घर में बंधक बने रहे।हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने आग पर काबू पाया और आरोपी के परिजनो को सुरक्षा प्रदान किया।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि राजन हत्या कांड में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 11 लोगों को हिरासत में लिया है। साथ ही आरोपी राजा की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया गया है।24 घंटे में आत्मसमर्पण नही करने पर न्यायालय की अनुमति लेकर कुर्की की कारवाई की जायेगी।इधर हत्या की घटना को लेकर बुधवार की सुबह भी आक्रोशितो मोतिहारी शहर के गांधी चौक को घंटो जाम रखा।हालांकि ंमौके पर पहुंचे अधिकारियो ने काफी मशक्कत के बाद सड़क जाम को समाप्त कराया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार