Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
प्रयागराज, 30 जुलाई (हि.स.)। शैक्षणिक सत्र 2025-26 से इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं इसके संघटक महाविद्यालयों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के अनुरूप सभी विभागों में पाठ्यक्रम संचालित होंगे। इसी क्रम में ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज के समस्त संकायों में राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुसार पाठ्यक्रम संचालन सुनिश्चित करने के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई।
‘‘राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के क्रियान्वयन प्रारूप’’ पर महाविद्यालय के आन्तरिक गुणवत्ता एवं सुनश्चयन प्रकोष्ठ (आई.क्यू.ए.सी.) की ओर से आयोजित कार्यशाला में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. आनन्द शंकर सिंह ने इसकी उपयोगिता, आवश्यकता एवं क्रियान्वयन के प्रारूप पर प्रकाश डालते हुए महाविद्यालय के समस्त संकायों में इसे लागू करने की प्रक्रिया प्राध्यापकों के मध्य साझा किया।
कार्यशाला के संयोजक एवं मुख्य वक्ता डॉ. मनोज कुमार दुबे, सहायक आचार्य, प्राचीन इतिहास विभाग ने इसके प्रारूप पर विस्तार से चर्चा की। जिसके अन्तर्गत इसके दृष्टिकोण एवं उद्देश्य, प्रवेश प्रक्रिया में परिवर्तन, डिग्री प्रारूप में परिवर्तन, ड्यूल मेजर एवं माइनर डिग्री प्रारूप, मल्टीपल एंट्री एक्जिट सिस्टम, क्रेडिट प्वाइंट सिस्टम, ग्रेडिंग सिस्टम, स्किल एवं एबिलिटी संवर्द्धन कोर्स प्रारूप तथा इन कोर्सेज के क्रियान्वयन की रूपरेखा पर कार्यशाला में चर्चा की।
इस दौरान उपस्थित संकाय सदस्यों की जिज्ञासाओं का निराकरण भी किया तथा इसके कुशलतापूर्वक एवं सफल क्रियान्वयन की रूपरेखा विस्तारपूर्वक प्रस्तुत की गयी। कार्यशाला में महाविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं सहयोगी सदस्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र