Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मुंबई , 30जुलाई (हि. स.) । 'मेरा घर, मेरे गणेश' संकल्पना के अनुरूप, नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर शाडू मिट्टी से प्रतिमाएँ बनाने हेतु कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं। इसके लिए पर्यावरण सतर्कता बोर्ड और अन्य सामाजिक संगठनों का सहयोग लिया गया है। ये कार्यशालाएँ सभी नागरिकों के लिए निःशुल्क हैं और पंजीकरण आवश्यक है।14 जून से अब तक, दादोजी कोंडदेव स्टेडियम स्थित पर्यावरण सतर्कता बोर्ड के ग्रीन शॉप कार्यालय में 100 से अधिक नागरिक शाडू मिट्टी से गणेश प्रतिमाएँ बना चुके हैं। मुख्य पर्यावरण अधिकारी मनीषा प्रधान ने बताया कि अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कार्यशालाओं की संख्या और स्थानों में वृद्धि की जा रही है।इसी तरह उपवन तालाब स्थित एम्फीथिएटर और पोखरण रोड नंबर 2 स्थित शिव शाहू फुले अंबेडकर स्मृति सभा में भी नियमित रूप से कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। दादोजी कोंडदेव स्टेडियम, गाला नंबर 15 में 17 अगस्त तक प्रतिदिन कार्यशालाएँ आयोजित की जा रही हैं।उपवन तालाब एम्फीथिएटर में 17 अगस्त तक केवल शनिवार और रविवार को कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। महामानव शिव शाहू फुले अंबेडकर स्मृति सभा, बेथनी अस्पताल के पास, पोखरण में 2 और 3 अगस्त को कार्यशालाएँ आयोजित की जाएँगी। कार्यशालाओं के पंजीकरण के लिए, पर्यावरण सतर्कता बोर्ड के प्रतिनिधियों से 9920772869 पर संपर्क करें। कार्यशालाएँ निःशुल्क हैं।छात्रों के लिए कार्यशालापर्यावरण विद्यालय पहल के अंतर्गत, ठाणे नगर निगम ने पर्यावरण सतर्कता बोर्ड की सहायता से अब तक शाखापा क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों के 3000 से अधिक स्कूली छात्रों को पर्यावरण-अनुकूल गणपति मूर्तियाँ बनाने का प्रदर्शन किया है। पर्यावरण-अनुकूल त्योहार मनाने के बारे में जागरूकता भी फैलाई गई है। ठाणे शहर, नगर निगम क्षेत्र के दैघर, खरडी, दिवा, मुंब्रा, बालकुम, मानपाड़ा, ओवाला के विद्यालयों ने इस पहल में उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस वर्ष भी, ठाणे नगर निगम ने पर्यावरण-अनुकूल गणेशोत्सव के लिए 04 मूर्ति निर्माताओं को निःशुल्क स्थान प्रदान किया है। मनीषा प्रधान ने यह भी बताया कि नगर निगम को प्राप्त आवेदनों के अनुसार 17 मूर्ति निर्माताओं को 25 टन शाडू मिट्टी निःशुल्क प्रदान की गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा