Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
देवरिया, 30 जुलाई (हि.स.)। समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नी और मैनपुरी सांसद डिंपल यादव पर आल इंडिया इमाम एसाेसिएशन के अध्यक्ष माैलाना साजिद रशीदी ने अभद्र टिप्पणी की थी। इसकाे लेकर लाेगाें में काफी नाराजगी है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार में राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आखिलेश यादव पर निशाना साधा है।
विजय लक्ष्मी ने कहा है कि वोट के लालच में अखिलेश को अपनी पत्नी के मान सम्मान का भी ख्याल नहीं है। यही वजह है कि डिंपल पर अभद्र टिप्पणी करने वाले मौलाना के खिलाफ अखिलेश यादव ने एक शब्द भी नहीं बोला है। ऐसा व्यक्ति प्रदेश की महिलाओं का सम्मान क्या करेगा।उन्हाेंने कहा कि डिंपल काे लेकर माैलाना ने जाे बातें कही है उसकाे लेकर लाेगाें में उबाल है। सपा के लाेग माैलाना का विराेध कर रहे है, लेकिन उनके मुखिया अखिलेश चुप है। उनकी चुप्पी से यह जग जाहिर हाे गया है कि वे वोट के लालच में कुछ बोल नहीं रहे हैं, क्योंकि उनका कोई सरोकार नहीं है। अगर उनको सरोकार होता तो अपनी धर्मपत्नी के बारे में अभद्र टिप्पणी करने वाले के खिलाफ आवाज जरूर उठाते। उत्तर प्रदेश की महिलाएं इस मामले पर डिंपल यादव के साथ खड़ी हैं। इसके पूर्व विजय लक्ष्मी गौतम ने हवन पूजन करने के बाद अपने जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन किया। इस मौके पर सैकड़ों लोग उपस्थित रहें।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / ज्योति पाठक