कैनिंग स्टेशन पर महिला रेलकर्मी से मारपीट, गला घोंटने की कोशिश का आरोप
रेल कर्मी


कोलकाता, 30 जुलाई (हि.स.) । टिकट नहीं होने पर फाइन मांगना एक महिला टिकट परीक्षक के लिए जानलेवा साबित हुआ। दक्षिण पूर्व रेलवे के सियालदह दक्षिण खंड के कैनिंग स्टेशन पर बुधवार सुबह लगभग आठ बजे एक महिला यात्री ने कथित तौर पर एक महिला रेलकर्मी से मारपीट की और उसकी पहचान पत्र की डोरी से गला घोंटने की कोशिश की।

रेल सूत्रों के अनुसार, पीड़ित टिकट परीक्षक का नाम तनुश्री घड़ुई है। वह रोज़ की तरह स्टेशन पर यात्रियों के टिकट की जांच कर रही थीं। तभी एक महिला यात्री से टिकट मांगे जाने पर विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि महिला यात्री ने बिना किसी वजह के बहस शुरू की, जो देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई। तनुश्री घायल हो गईं और इसके बाद भी हमला नहीं रुका।

आरोप है कि आरोपित महिला ने तनुश्री के पहचान पत्र की डोरी से उनका गला घोंटने की कोशिश की। मौके पर अन्य रेलकर्मी और आरपीएफ जवान पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। घटना से हतप्रभ तनुश्री को तत्काल बचाया गया। हालांकि वारदात के बाद आरोपित महिला मौके से फरार होने में सफल रही।

रेल अधिकारियों का कहना है कि टिकट जांच के दौरान यात्रियों से बहस या मारपीट की घटनाएं कोई नई बात नहीं हैं, लेकिन इस बार मामला बेहद गंभीर और डराने वाला रहा। ‌ राजकीय रेल पुलिस में इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर