Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति
भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल सहित प्रदेशभर में मानसूनी बारिश का सिलसिला जारी है। इस वजह से प्रदेश के डेमों का जलस्तर बढ़ने लगा है। भोपाल की जीवनरेखा माने जाने वाले बड़े तालाब में अब सिर्फ 3.6 फीट पानी की ही गुंजाइश बची है। बुधवार सुबह तक इसका जलस्तर 1663.20 फीट दर्ज किया गया। लगातार बारिश और कैचमेंट एरिया में पानी की आवक, साथ ही कोलांस नदी के उफान पर होने के चलते तालाब में तेजी से पानी भर रहा है। हालांकि शहर में तेज बारिश का दौर थम गया है, लेकिन कई इलाकों में अभी भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है।
भोपाल शहर में लगातार बारिश की वजह से कोलार रोड स्थित जानकी सोसायटी, मंदाकिनी चौराहा, करोंद, शिवनगर और अयोध्या बायपास की कई कॉलोनियों में 2 से 3 फीट तक पानी भर गया है। जानकी सोसायटी के पूरे बेसमेंट में जलभराव हो गया है, जिससे कई टू-व्हीलर पानी में डूब गए। मंदाकिनी चौराहे पर भी कई बिल्डिंग्स के बेसमेंट पानी से भरे हुए हैं। हालांकि, अयोध्या बायपास के इको ग्रीन पार्क क्षेत्र में जलभराव की स्थिति में थोड़ी राहत जरूर देखने को मिली है।
सीहोर जिले में लगातार तेज बारिश के कारण बड़ा तालाब के कैचमेंट एरिया में भी पानी की आवक बनी हुई है। इसी के चलते बुधवार सुबह कोलांस नदी 10 फीट ऊपर बहती देखी गई, जिससे बड़े तालाब का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। जैसे ही तालाब पूरी तरह भर जाएगा, भदभदा के गेट खोले जाएंगे और तब अतिरिक्त पानी सीधे कलियासोत डैम तक पहुंचेगा। कलियासोत डैम का अभी वॉटर लेवल 1649.93 फीट है। इसकी कुल जलभराव क्षमता 1659.02 फीट है। इसके चलते डैम अभी भी करीब 9 फीट खाली है। बड़ा तालाब के गेट खुलने पर कलियासोत डैम में पानी आएगा और गेट खुल जाएंगे। बता दें कि बड़ा तालाब में पानी की आवक बढ़ने के बाद कलियासोत डैम में मंगलवार को एक गेट खोलकर की टेस्टिंग भी की गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / उम्मेद सिंह रावत