विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में जनता की शिकायतें सुनीं
विक्रम रंधावा ने बीजेपी मुख्यालय में जनता की


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। वरिष्ठ भाजपा नेता एवं बहुआ विधानसभा क्षेत्र से विधायक चौ. विक्रम रंधावा ने आज नागरिकों से जुड़ने और उनकी शिकायतों का समाधान करने के लिए जम्मू के त्रिकुटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में एक सार्वजनिक दरबार आयोजित किया। दरबार में जम्मू के विभिन्न इलाकों से बड़ी संख्या में प्रतिनिधिमंडलों ने भाग लिया जिसमें बुनियादी ढांचे की जरूरतों से लेकर प्रशासनिक चुनौतियों तक विभिन्न नागरिक मुद्दों पर प्रकाश डाला गया।

जनता दरबार में विभिन्न प्रकार की मांगें देखी गईं। लास्ट मोड़ गांधी नगर के निवासियों ने टूटी हुई लोहे की जालियों की तत्काल मरम्मत और बंद नालियों को साफ करने का आग्रह किया। छोटे भूखंड गांधी नगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने एसआरओ-43 के तहत अनुकंपा नियुक्ति के लिए मामला प्रस्तुत किया जबकि अर्जुन विहार के नागरिकों ने गलियों और नालियों की मरम्मत के लिए अपील की। हीरानगर के एक प्रतिनिधिमंडल ने चमलियाल में बाबा दलीप सिंह मन्हास की मूर्ति स्थापित करने की मांग रखी।

अन्य उल्लेखनीय मुद्दों में तालाब तिल्लो में इलेक्ट्रिक लाइट की मरम्मत और स्थापना की आवश्यकता, गोले मार्केट गांधी नगर में पीएचई पाइपों में रिसाव, नानक नगर में राशन कार्डों का विभाजन और क्रायल ब्राह्मण में सामुदायिक स्वच्छता परिसर का निर्माण शामिल है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता