विधानसभा अध्यक्ष ने की मानसून सत्र को लेकर उच्चस्तरीय बैठक, अधिकारियों को दिए निर्देश
बैठक की तस्वीर


बैठक में स्पीकर , मंत्री सहित अन्य


रांची, 30 जुलाई (हि.स )। झारखंड में विधानसभा मानसून सत्र को लेकर अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बुधवार को राज्य के वरीय अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

विधानसभा अध्यक्ष रवीन्द्र नाथ महतो ने बैठक में कहा कि अगामी सत्र को ध्यान में रखते हुए जिन अधिकारियों को उनके विभागों से संबंधित प्रश्नों के उत्तर देने का दायित्व दिया गया है, वे इस बात का पूरा ख्याल रखेंगे कि उत्तर इस प्रकार का हो कि जिस दृष्टिकोण से विधायकों द्वारा प्रश्न पूछे गये है, उनके उत्तर से न सिर्फ प्रश्न पूछने वाले जनप्रत्निधि, बल्कि पूरा सदन भी संतुष्ट हो जाए।

उन्होंने कहा कि मंत्री सदन में जो आश्वासन देते है, उसकी गरिमा बरकरार रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि सदन की कार्यवाहियों के दौरान पदाधिकारी दीर्घा में वरीय पदाधिकारी आवश्यक रूप से उपस्थित रहे। प्रश्नों के उत्तर सभा सचिवालय को चार बजे अपराह्न तक उपलब्ध करा दिये जाएं और जिन विभागों के विधेयक पेश होने हों, ससमय सभा सचिवालय को विभाग उपलब्ध कराये, ताकि जनप्रतिनिधियों के विधेयकों के अध्ययन करने का समय मिले सके।

विधानसभा अध्यक्ष ने स्वास्थ्य, ऊर्जा और गृह विभाग के वरीय पदाधिकारियों को भी सत्र के दौरान आवश्यक तैयारी करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में संसदीय कार्य मंत्री ने भी वरीय पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि वैसे विषयों पर जिनके उत्तर सरकार को देना हो, उन विषयों की तैयारी पदाधिकारी पहले से करके रखें और 04 अगस्त, जिस दिन सदन में पहली अनुपूरक बजट पेश होना है, उस दिन वित्त विभाग के पदाधिकारी अपनी डयूटी रोस्टर के अनुसार सदन में उपस्थित रहें।

बैठक में झारखण्ड विधानसभा प्रभारी सचिव माणिक लाल हेम्ब्रम, मुख्य सचिव अलका तिवारी, पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता, गृह विभाग के प्रधान सचिव वन्दना दादेल, पुलिस महानिरीक्षक, मुख्यालय सुदर्शन प्रसाद मण्डल, सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग की सचिव पूजा सिंघल, अमित कुमार, सुशान्त गौरव, उपायुक्त, वरीय पुलिस अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि विधानसभा का मानसून सत्र एक अगस्त से सात अगस्त तक चलेगा।

मानसून सत्र का अनुसूची

1 अगस्त 2025: राज्यपाल की सहमति प्राप्त कर विधेयक सदन के पटल पर रखे जायेंगे और दिवंगत विभूतियों को याद किया जायेगा।

4 अगस्त 2025: वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश किया जायेगा।

5 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, अनुपूरक बजट पर चर्चा होगी।

6 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक पेश किए जाएंगे।

7 अगस्त 2025: प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक, गैर सरकारी संकल्प आदि

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे