Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
खरगोन, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश पुलिस द्वारा ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के अंतर्गत पुलिस अधिक्षक धर्मराज मीणा एवं जिला खेल ओर युवा कल्याण अधिकारी पवि दुबे के निर्देशानुसार व थाना प्रभारी बीएल मण्डलोई के मार्गदर्शन में बुधवार को शासकीय उत्कृष्ट स्कूल खरगोन में ’’नशे से दूर हैं जरुरी’’ अभियान के तहत जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। कलेक्टर भव्या मित्तल ने सभी छात्र छात्राओं को नशे से दूरी है जरुरी की शपथ दिलाई।
रैली को कलेक्टर भव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली उत्कृष्ट स्कूल से आरम्भ हुई। इस दौरान नशे दूरी है जरूरी, जन जन का अब एक ही नारा, नशा मुक्त हो प्रदेश हमारा, सीसी बोतल तोड़ दो, नशा करना छोड़ दो आदि नारों के साथ पोस्ट आफिस चौराहा, राधावल्लभ फव्वारे चौक होतें हुए उत्कृष्ट स्कूल में सम्पन्न हुई। रैली के बाद स्कूल हाल में संजय कोचक मित्र मंडल एवं इम्प्रेटीव स्कूल के छोटे बच्चों द्वारा नशे से दूरी है जरूरी का मनमोहक नाटक प्रस्तुत किया जिसमें बैठे विधार्थियों को बहुत आंनद आया।
इस दौरान एसडीओपी रोहित लखारे ने अभियान के उद्देश्य के बारे में बताया और किशोरों और युवाओं को नशे के दुष्प्रभावों से अवगत कराया। उन्हें इस लत से दूर रखने और जो लोग पहले से नशे की गिरफ्त में हैं, उन्हें उचित परामर्श और सहयोग प्रदान कर पुनर्वास की दिशा में मार्गदर्शन दिया। सहायक आयुक्त इकबाल हुसैन आदील ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, नशे के दुष्प्रभावों से किशोर बच्चों और युवाओं को अवगत कराएं और नशे से दूर रखें। जिला शिक्षा अधिकारी एसके कानुडे ने भी छात्र-छात्राओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी।
कार्यक्रम में उत्कृष्ट स्कूल, बाल शिक्षा निकेतन, शासकीय कन्या विधालय वैष्णव स्कूल, प्रियदर्शिनी स्कूल लगभग 800 छात्र छात्राओं व स्टॉफ शामिल रहे। सभी को ’’नशे से दूरी है जरूरी’’ अभियान के पंपलेट केप, पेन फेन्डशीप बेल्ट आदि वितरित किए गए। नशे को कहे ना में छात्र छात्राओं ने उत्साह के साथ हस्ताक्षर भी किये। कार्यक्रम के सफल आयोजन में अश्विन गुप्ता, जीतेन्द्र हिरवे, भानुप्रताप दंसौधी, प्रवीण किरावर, राकेश अंथनकर, मुरली खोडे, रफीक खान, आशीष गुप्ता, नेहा कुशवाह, अनिता शिंदे, अरूणा खोडे, स्कूल के शिक्षक शिक्षिकाओं आदि स्टॉफ उपस्थित रहे। जीतेन्द्र हिरवे ब्लॉक समन्वयक द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर