Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- अग्नि अखाड़ा के सभापति मुक्तानंद बापू महाराज, नगर निगम सभापति ने अखाड़ा परिसर में पौधे रोपे
उज्जैन, 30 जुलाई (हि.स.)। श्री अग्नि अखाड़ा के सभापति मुक्तानंद बापू महाराज और नगर निगम सभापति कलावती यादव ने बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत श्री अग्नि अखाड़ा परिसर में पौध रोपण किया। इस अवसर पर मुक्तानंद बापू महाराज ने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में सिंहस्थ 2028 का आयोजन सिंहस्थ स्पिरिचुअल सिटी बनने से भव्य होगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ यादव के नेतृत्व में सिंहस्थ 2028 के लिए किए जा रहे स्पिरिचुअल सिटी का विकास, 29 किमी से अधिक लंबे नवीन घाट निर्माण, शिप्रा शुद्धिकरण के लिए कान्ह क्लोज़ डक्ट परियोजना, शिप्रा को प्रवाहमान बनाने के लिए सिलारखेड़ी-सेवारखेड़ी परियोजना, सुगम यातायात और देश में सभी बड़े शहरों से कनेक्टिविटी के लिए 6 और 4 लेन निर्माण, नवीन सैटेलाइट रेलवे स्टेशन विकास आदि कार्यों से सिंहस्थ 2028 का श्रद्धालुओं का आध्यात्मिक और दिव्य अनुभव होगा।
पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण कार्यक्रम सतत् जारी रहेगाः कलावती यादव
श्री अग्नि अखाड़ा परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण कार्यक्रम में अग्नि अखाड़ा के सभापति मुक्तानंद बापू महाराज और नगर निगम सभापति कलावती यादव ने कार्यक्रम में आम और आंवले के पौधे का रोपण किया। इस अवसर पर सभापति कलावती यादव ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और ग्लोबल वार्मिंग के प्रभाव से बचाव के लिए पौधारोपण कार्यक्रम सतत् जारी रहेगा।
कार्यक्रम में संयुक्त जनसंपर्क संचालक अरुण राठौर ने अमरूद के पौधे का रोपण किया। कार्यक्रम में अन्य साधु संत और उपस्थित अधिकारियों ने भी पौधा रोपण किया। उल्लेखनीय है कि संभागीय जनसंपर्क कार्यालय उज्जैन की और से एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण के लिए भी 100 पौधे पौधारोपण के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर