यूपी विधान सभा मानसून सत्र का कार्यक्रम जारी
यूपी विधान सभा मानसून सत्र का कार्यक्रम जारी


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश विधान सभा के मानसून सत्र का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। विधान सभा के प्रमुख सचिव प्रदीप कुमार दुबे ने बुधवार को प्रस्तावित तिथिवार कार्यक्रम जारी कर दिया है।

उन्होंने बताया कि 11 से 16 अगस्त तक विधान सभा मानसून सत्र का कार्यक्रम जारी किया जा रहा है। पहले दिन 11 काे औचारिक कार्य पूरे किए जाएंगे। दूसरे, तीसरे और चाैथे दिन विधायी कार्य हाेंगे। 15 अगस्त काे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विधान सभा नहीं बैठेगी। वहीं 16 अगस्त काे कृष्ण जन्माष्टमी होने की वजह से बैठक नहीं होगी। प्रमुख सचिव की ओर से विधान सभा के सभी सदस्यों को इस संबंध में पत्र भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में सत्र आहूत किए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप शुक्ला