पलवल में दो युवकों से मारपीट कर लूटपाट
पलवल में दो युवकों से मारपीट कर लूटपाट


पलवल, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले के कैंप थाना क्षेत्र में देर रात सब्जी मंडी से लौट रहे दो युवकों से हथियारबंद बदमाशों ने मारपीट कर लूट की घटना काे अंजाम दिया है। घटना के बाद कैंप थाना पुलिस ने पांच नामजद समेत सात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर और उनकी तलाश शुरू कर दी है।

घटना रहराना गांव निवासी सोनू और उसके दोस्त सुमित के साथ उस समय हुई जब वे मंगलवार रात सब्जी मंडी से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। जैसे ही वे ताऊ देवीलाल पार्क के पास पावर जिम के समीप पहुंचे, तभी वहां पहले से मौजूद 6-7 युवक लाठी, डंडा और लोहे की रॉड लेकर उनका इंतजार कर रहे थे।

पीड़ित सुमित के अनुसार, आरोपियों ने रास्ता रोककर दोनों से जबरन पैसे मांगने शुरू कर दिए। जब उन्होंने इनकार किया, तो एक युवक ने देसी कट्टा निकालकर सुमित की कनपटी पर रख दिया और कट्टे के बट से उसके चेहरे पर वार कर दिया। जब सोनू ने बीच-बचाव किया, तो हमलावरों ने उस पर लाठी-डंडों और रॉड से हमला कर दिया। सिर पर गंभीर चोट लगने से वह बेहोश होकर गिर पड़ा।

हमलावर सोनू की जेब से 2700 रुपये, मोबाइल फोन और गले से सोने की चैन लूटकर फरार हो गए। साथ ही सुमित की जेब से भी 600 रुपये छीन लिए। जाते-जाते आरोपियों ने सुमित को जान से मारने की धमकी भी दी।

घटना के बाद सुमित ने सोनू के परिजनों को फोन कर जानकारी दी। परिजन मौके पर पहुंचे और घायल सोनू को जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। कैंप थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बुधवार को बताया कि सोनू की शिकायत के आधार पर पुलिस ने जवाहर नगर कैंप निवासी शंकर, भोपा, जतिन, पंजी, चुन्नू सहित अन्य अज्ञात बदमाशों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

जांच अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच और एमएलआर रिपोर्ट में केवल मारपीट की पुष्टि हुई है, हथियार से धमकाने की पुष्टि फिलहाल नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग