जम्मू पुलिस ने चिनोर में चेन स्नैचिंग का मामला सुलझाया
जम्मू पुलिस ने चिनोर में चेन स्नैचिंग का मामला सुलझाया


जम्मू, 30 जुलाई (हि.स.)। जम्मू पुलिस ने एक त्वरित और प्रभावी कार्रवाई में चिनोर क्षेत्र में दर्ज चेन स्नैचिंग के एक हालिया मामले को सफलतापूर्वक सुलझा लिया है।

22/07/2025 को पुलिस चौकी चिनोर में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई कि जब वह ड्यूटी से घर लौट रही थी तो दो अज्ञात व्यक्तियों ने जिनके चेहरे ढके हुए थे, उसकी सोने की चेन छीन ली। अपराधी स्कूटी पर सवार होकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए एफआईआर संख्या 167/2025 धारा 307 बीएनएस के तहत दर्ज की।

आईसी पीपी पीएसआई अर्जुन सिंह, प्रभारी पुलिस चौकी चिनोर और पीएसआई ताहिर शब्बीर के सहयोग से जांच दल ने एसएचओ दोमाना और एसडीपीओ दोमाना की कड़ी निगरानी में गहन जांच की।

सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी विश्लेषण की मदद से टीम ने आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया जिनकी पहचान संजीव कुमार उर्फ लकी पुत्र मोहिंदर लाल निवासी जानीपुर उम्र 47 वर्ष व अमित कुमार पुत्र स्वर्गीय राम कृष्ण निवासी जानीपुर कॉलोनी उम्र 43 वर्ष के रूप में हुई।

उनके खुलासे के बाद छीनी गई सोने की चेन बरामद कर ली गई और अपराध में इस्तेमाल की गई स्कूटी जब्त कर ली गई। ये गिरफ्तारियाँ और बरामदगी एफआईआर संख्या 167/2025 अंडर सेक्शन 307 बीएनएस के संबंध में की गई। आगे की जांच जारी है

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता