आदिवासी छात्र संघ ने कुलपति से सुधारों के लिए जताया आभार
मुलाकात करते प्रतिनिधिमंडल सदस्य


रांची, 30 जुलाई (हि.स.)। डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय (डीएसपीएमयू) में आदिवासी छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष विवेक तिर्की के नेतृत्व में बुधवार को प्रभारी कुलपति डॉ अंजनी कुमार मिश्रा से शिष्टाचार भेंट की।

प्रतिनिधिमंडल ने विश्वविद्यालय में बीते एक माह में हुए सुधारात्मक परिवर्तनों के लिए कुलपति के प्रति आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक और शैक्षणिक स्तर पर पारदर्शिता एवं अनुशासन में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है, जिससे छात्र समुदाय में विश्वास बहाल हुआ है।

छात्र संघ ने विशेष रूप से प्रवेश प्रक्रिया में आई पारदर्शिता का उल्लेख करते हुए बताया कि पूर्व में देखी जाने वाली अनियमितताएं अब काफी हद तक समाप्त हो चुकी हैं।

अध्यक्ष विवेक तिर्की ने कहा कि संघ विश्वविद्यालय के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाता रहेगा और संवाद और सहयोग की भावना से मिलकर काम करता रहेगा। वहीं प्रभारी कुलपति डॉ मिश्रा ने छात्रों को भरोसा दिलाया कि विश्वविद्यालय प्रशासन विद्यार्थियों के हितों की रक्षा और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध है।

इस मौके पर छात्र संघ के कोषाध्यक्ष नितेश टोप्पो, उप कोषाध्यक्ष पायल बांड़ो, अमित टोप्पो सहित अन्य सदस्य भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar