Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पश्चिम सिंहभूम, 30 जुलाई (हि.स.)।
पश्चिम सिंहभूम जिला स्थित चक्रधरपुर रेल मंडल में होने वाले आवश्यक विकास कार्यों के कारण बुधवार से दक्षिण पूर्व रेलवे द्वारा कई ट्रेनों को रद्द, मार्ग परिवर्तित और आंशिक रूप से समाप्त (शॉर्ट टर्मिनेट) किया गया है।
रेलवे प्रशासन ने यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा और संरचना के उन्नयन को ध्यान में रखते हुए लिया है। निम्नलिखित तिथियों में कुछ प्रमुख ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा:
रद्द की गई ट्रेनें
18109/18110 टाटानगर – एनएससीबी इतवारी – टाटानगर एक्सप्रेस को 09 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त एवं 23 अगस्त को रद्द किया गया है।
68043/68044 टाटानगर – राउरकेला – टाटानगर मेमू ट्रेन 09 अगस्त और 12 अगस्त को रद्द रहेगी।
68025/68026 चक्रधरपुर – राउरकेला – चक्रधरपुर मेमू को 16 अगस्त, 19 अगस्त, 23 अगस्त और 26 अगस्त को रद्द किया गया है।
मार्ग परिवर्तन (डायवर्जन):
18477 पुरी – योगनगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस को 11 अगस्त और 18 अगस्त को कटक – संबलपुर सिटी – झारसुगुड़ा रोड – इब के रास्ते चलाया जाएगा।
वहीं, 18478 योगनगरी ऋषिकेश – पुरी उत्कल एक्सप्रेस 08 अगस्त, 15 अगस्त और 22 अगस्त को इब – झारसुगुड़ा रोड – संबलपुर सिटी – कटक मार्ग से चलाई जाएगी।
आंशिक समापन (शॉर्ट टर्मिनेशन):
22861 हावड़ा – कांताबांजी इस्पात एक्सप्रेस को 09 अगस्त, 12 अगस्त, 16 अगस्त, 19 अगस्त एवं 23 अगस्त को टाटानगर स्टेशन पर आंशिक रूप से समाप्त किया जाएगा।
12872 टिटलागढ़ – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला पर आंशिक रूप से समाप्त होगी।
12871 हावड़ा – टिटलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस को टाटानगर तक ही चलाया जाएगा।
22862 कांताबांजी – हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस राउरकेला तक ही चलेगी।
रेलवे प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व संबंधित ट्रेनों की स्थिति की जानकारी अवश्य प्राप्त करें और असुविधा के लिए खेद प्रकट किया है। अधिक जानकारी के लिए यात्री दक्षिण पूर्व रेलवे के आधिकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर संपर्क कर सकते हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक