(अपडेट) : कोरबा के धनवार गांव में कुंआ धंसने से तीन लोग लापता, पति-पत्नी की लाश बरामद
रेस्क्यू ऑपरेशन करते हुए


कोरबा, 30 जुलाई (हि. स.)। धनवार गांव में एक कुंआ धंसने से एक परिवार के तीन सदस्य लापता हो थे। जिसमें घटना में कुंए के पास चप्पल मिलने से आशंका जताई जा रही है कि वे कुएं में दब सकते हैं। तत्काल इसकी सूचना पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू करने की तैयारी की है। जिसके बाद यह मंगलवार सुबह से यह ऑपरेशन चलाया जा रहा था और आज बुधवार को दो लोगों की लाश मिली है।

जानकारी अनुसार कुंए की गहराई लगभग 40 फीट है और यह गर्मी के मौसम में खुदवाया गया था। बारिश के मौसम में निचले श्रोत और बारिश के पानी के असर ने कुएं पर विपरीत प्रभाव डाला, जिससे यह धंस गया।

इस पूरी घटना में लापता लोगों में छेदुराम श्रीवास (65), उनकी पत्नी कंचन बाई (53) और उनके 30 वर्षीय पुत्र गोविंद श्रीवास शामिल हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान आज पति-पत्नी की लाशें मिली हैं, लेकिन उनके पुत्र की लाश की तलाश अभी भी जारी है।

कटघोरा थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी ने बताया कि पति-पत्नी की लाशें विभद्र स्थिति में मिली हैं, जिसमें एक का सिर नहीं है और दूसरे का हाथ नहीं है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/ हरीश तिवारी

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / हरीश तिवारी