जखलाबंधा के बाघजान में सड़क हादसा, तीन व्यक्ति घायल
পথ দুৰ্ঘটনা


नगांव (असम), 30 जुलाई (हि.स.)। नगांव जिलांतर्गत जखलाबंधा के बाघजान में बीती रात एक भयावह सड़क दुर्घटना हुई। हादसा अल्टो कार (एएस-01एच-3496) और ट्रेलर (टीवी-02सी-8544) के बीच आमने-सामने की टक्कर के चलते हुई, जिसके चलते कार में सवार तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गये।

घायलों की पहचान गुवाहाटी के हाथीगांव निवासी अभिषेक रॉय, बिहार के श्याम चौधरी और होजाई के यमुनामुख निवासी संजय दे' के रूप में हुई है। घायलों को कलियाबर उपजिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, हालांकि बेहतर उपचार के लिए तीनों को गुवाहाटी रेफर किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में एक प्राथमिकी दर्ज कर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश