Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कानपुर, 30 जुलाई (हि.स.)। कलक्टरगंज थाना क्षेत्र के बिरहाना रोड में मंगलवार की देर रात दंपत्ति के बीच कहासुनी हो गई। पत्नी ने झगड़े की सूचना डायल 112 पर पुलिस को दी। पति को पकड़ने पुलिस उसके घर पहुंची तो पति ने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
आनन-फानन में उसे केपीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत को गंभीरता से लेते हुए हैलट अस्पताल रेफर कर दिया। जहां उपचार के दौरान बुधवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
बिरहाना रोड स्थित पीपल वाली कोठी में रहने वाले अवधेश (45) मजदूरी करते थे। परिवार में पत्नी रूपा बेटा रोहन और बेटी गुल्लू है। परिजनों के मुताबिक मृतक शराब पीने का आदी था। इसके पहले भी वह कई बार अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर चुका था। इतना ही नहीं करीब चार साल पहले उसने पत्नी रूपा को जला दिया था। इसके बाद आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। जो अभी भी कोर्ट में ट्रायल पर है।
बावजूद इसके अभी भी वह पत्नी के साथ लड़ाई झगड़ा किया करता था। मंगलवार की देर रात वह घर शराब पीकर पहुंचा। इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी रूपा ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। उसे पकड़ने के लिए पुलिस पहुंची लेकिन इससे पहले अवधेश ने पुलिस को घर आते देख लिया और उसने घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी। उपचार के दौरान को उसने दम तोड़ दिया।
पुलिस उपायुक्त पूर्वी सत्यजीत गुप्ता ने बुधवार को बताया कि दंपत्ति के झगड़े की सूचना पर डायल 1112 मौके पर पहुंची थी। पुलिस को अपनी ओर आता देख आरोपित ने तीसरी घर की तीसरी मंजिल से छलांग लगा दी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप