यूपी में अगले 24 घंटे में तेज बारिश के आसार, 40 जिलों में आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी
मौसम में बदलाव और बारिश के पुर्वानुमान की फाइल फोटो।


लखनऊ, 30 जुलाई (हि.स.)। उत्तर प्रदेश में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के पुर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के पश्चिम और पूर्वी इलाकों के 18 जिलों में तेज बारिश होगी। वहीं वज्रपात और मेघ गर्जन का भी अलर्ट जारी किया गया है।

लखनऊ मौसम विभाग के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल ​कुमार सिंह ने बताया कि अगले 24 घंटे में प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा और एक बार फिर मानसून सक्रिय होगा। इसके चलते झमाझम बारिश का दौर देखने को मिलेगा। पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ क्षेत्रों में बादल गरजने व बिजली चमकने के साथ मध्यम से भारी बारिश होगी। आज से प्रदेश के 40 जिलों में गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने और बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम वैज्ञानिक की माने तो गुरूवार से दो अगस्त तक प्रदेश के अलग—अलग हिस्सों में हल्की बारिश से मध्यम बारिश होगी, लेकिन तीन और चार अगस्त को तेज बारिश की सम्भावना है। इस बीच पश्चिमी यूपी में कुछ स्थानों पर और पूर्वी यूपी में अनेक स्थान पर बारिश के साथ कहीं कहीं मेघ गर्जन, वज्रपात और भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

--यूपी के इन जिलों में बारिश का अलर्ट

बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, कानपुर देहात, कानपुर नगर, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में भारी बारिश की संभावना मौसम विभाग की ओर से जताई गई।

वहीं चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और उसके आसपास के इलाकों में बादल गरजने व बिजली चमकने की सम्भावना बताई गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मोहित वर्मा