मंदसौर : बही माध्यमिक विद्यालय भवन की छत हुई जर्जर, गिर रहा है प्लास्टर
बही माध्यमिक विद्यालय भवन की छत हुई जर्जर, गिर रहा है प्लास्टर


मंदसौर, 30 जुलाई (हि.स.)। जिले में हो रही लगातार बारिश के चलते क्षेत्र में शासकीय विद्यालय के भवनों की हालत काफी खराब होकर हादसों को भी आमंत्रण दे रही है। बुधवार को मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जनपद सदस्य श्यामलाल मालवीय,अनिल मुलासिया ने बही पार्श्वनाथ पहुंचकर शासकीय माध्यमिक विद्यालय भवन को देखा भवन की छत क्षतिग्रस्त होकर छत से मटेरियल भी गिरने लगा है। संभावित किसी भी घटनाक्रम से सचेत रहते हुवे प्रधानाध्यापक श्री डाबी ने अध्ययन रत 57 छात्र छात्राओं को विद्यालय के अन्य कमरों में वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें वहां बैठाया।

ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा ने कहा कि बारिश से जर्जर हुवे व गिरने जैसे सभी भवनों को चिन्हित कर हादसे से पहले ही वैकल्पिक व्यवस्था कर उन्हें वहां शिफ्ट कर देना चाहिए।साथ ही नगरी व ग्रामीण क्षेत्रो में भी सर्वे करवाकर ऐसे जर्जर मकानों में रहने वालों को भी सुरक्षित स्थानों पर रखने की व्यवस्था होनी चाहिए।

जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष तुलसीराम पाटीदार ने कहा कि क्षेत्र के सारे शासकीय भवन घटिया निर्माण के चलते भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गए है नए नए भवनों की छतें टपक रही है।प्रदेश में भी विद्यालय भवनों की छतें गिरने का सिलसिला जारी है मोहन सरकार मोन धारण किये हुवे है।समय समय पर देख रेख का भी अभाव है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया