Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जींद, 30 जुलाई (हि.स.)। गांव जाजवान के निकट माइनर टेल पर बुधवार को एक व्यक्ति का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सदर थाना पुलिस ने मृतक की शिनाख्त होने के बाद शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
गांव जाजवान के निकट माइनर में बुधवार को व्यक्ति का शव टेल में आसपास के किसानों ने देखा। सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक के शव पर चोट वैगराह का कोई निशान नही था। मृतक के चेहरे तथा माथे पर रगड़ के निशान थे। जो संंंभवतय माइनर की दीवारों की रगड़ थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए फोरेंसिक टीम ने भी शव का निरीक्षण किया। बाद में मृतक की पहचान गांव जलालपुरा कलां निवासी राकेश (36) के रूप में हुई। मृतक के भाई संदीप तथा प्रदीप ने पुलिस को बताया कि उसका भाई राकेश खेतीबाड़ी करता था।
शाम को वह घर से निकला था। जिसके बाद वह घर वापस नही लौटा। सुबह उसके भाई का शव नागरिक अस्पताल के शव गृह में मिला। जिसकी शिनाख्त उन्होंने कर ली। मृतक अविवाहित था। परिजनों ने कोई संदेह भी नही जताया है। सदर थाना के जांच अधिकारी सुलतान ने बताया कि पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया और बिसरे को जांच के लिए लैबोरेटरी भेज दिया है। फिल्हाल यह खुलासा नही हुआ कि आखिर राकेश की मौत के पीछे क्या कारण रहे। माइनर तक राकेश कैसे पहुंचा। रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई पुलिस द्वारा अमल मे लाई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा